आईपीएल (IPL) के लिए सभी टीम्स मैदान पर बारी बारी से पसीना बहा रही है. 19 सितंबर से आईपीएल का आगाज होने वाल है उसके लिए काउंटडाउन शुरु हो गया है. अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम्स प्रैक्टिस कर रही है. इंडियन प्रीमियर लीग को चार बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अब पूरी तरह फॉर्म में दिख रहे हैं. मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) के नेट्स पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
जब से मुंबई की प्रैक्टिस शुरु हुई है रोहित शर्मा को धीमे छोटे-छोटे सेशन में बेल्लबाजी करते हुए देखा गया है लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें हिटमैन रोहित शर्मा काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान रोहित ने कट शॉट्स ड्राइवर्स पर काफी मेहनत करते हुए नजर आए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा नेट्स पर गए थे तब उन्होंने बोला था कि यूएई में काफी गर्मी है.
इससे पहले नेट्स पर जाने से पहले रोहित शर्मा का तापमान चेक किया गया था, सैनिटाइजर दिया गया उसके बाद उन्हें नेट्स पर जाने की अनुमति मिली. मुंबई इंडियंस की टीम सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित की कप्तानी में टीम ने साल 2013, 2015, 2017 2019 में टाइटल को अपने नाम किया था.
साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के दौरे पर गए रोहित को टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से कुछ वक्त की दूरी बना ली थी. आईपीएल पहले 29 मार्च से भारत में होने वाला था लेकिन कोविड के कारण इसको यूएई शिफ्ट किया गया. इस बार रोहित एंड कंपनी की कोशिश होगी कि इस बार जीत के साथ पांचवीं बार खिताब अपने नाम करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें