कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कुल 28,701 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 500 मरीजों की मौत हुई है. इस तरह अब तक संक्रमण के कुल केस 8,78,254 हो गए हैं. इनमें एक्टिव केस 3,01,609 है. संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 5,53,471 हो गई है. वहीं मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 23, 174 हो गया है.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 27 लाख के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख के करीब पहुंचने वाला है. कोविड 19 (Covid-19) को लेकर आईं सभी जरूरी अपडेट्स.
Coronavirus Live Updates:
- महाराष्ट्र में राज्यपाल निवास यानी राजभवन में 5 और कर्मचारियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को 16 कर्मचारी संक्रमित मिले थे. अब कुल संख्या 21 हो गई है.
- देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट बढ़कर 63.01 फीसदी हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट-13.09 पर पहुंच गया है.
- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 12 जुलाई को 2,19,103 कोविड-19 सैंपल का टेस्ट किया गया. इस तरह कुल सैंपल टेस्ट की संख्या 1,18,06,256 हो गई है.
- बारामूला जिले के सोपोर में एक 46 साल के कोरोना मरीज की सोमवार सुबह मौत होने के साथ ही जम्मू कश्मीर में मौत का आंकड़ा 183 हो गया है.
- मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब साढ़े 17 हजार हो चुकी है. प्रशासन ने रविवार को लॉक डाउन किया था लेकिन बिगड़ते हालात को देखते हुए इसे बढ़ाया जा सकता है.
- भोपाल और ग्वालियर में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भोपाल में एक दिन में रिकॉर्ड 102 मरीज जबकि ग्वालियर में रिकॉर्ड 111 मरीज मिले हैं. इंदौर में 92 नए मरीज मिले हैं.
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ शेयर कर सवाल पूछा है कि क्या भारत कोरोनावायरस से जंग में अच्छी हालत में है?
- .
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें