मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर बहस तेजी से फैल रही है ।बता दें कि सिंगर सोनू निगम ने एक नए वीडियो में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं इसके पहले सुशांत के सुसाइड के बाद सोनू ने एक वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कई माफिया हैं, जिन्होंने नए गायकों पर दबाव बनाया है।सोनू ने आगे ये भी कहा 'माफिया हैं वो तो माफिया की चाल ही चलेगा।
उसको तो आदत है। उन्होंने 6 लोगों को बोला है कि मेरे खिलाफ इंटरव्यू दें। मैंने किसी का भी नाम नहीं लिया था, लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा, 'इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं, जो मेरे काफी करीबी हैं।पिछले कई सालों से मुझसे यही बात करते आ रहे हैं।लेकिन अब उन्हें कुछ और कहना पड़ रहा है। उनमें से एक का सगा भाई भी है जिसने डेढ़ साल पहले ट्विटर पर लिखा था अगर म्यूजिक इंडस्ट्री में एकता होती तो सीन कुछ और ही होता।।देश का हर म्यूजिशियन परेशान हैं, वो वह नहीं कर पा रहे हैं, जो वो करना चाहते हैं।सोनू निगम ने भूषण कुमार को लेकर कहा, 'भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना पड़ेगा. अब तू 'तू' के ही लायक है।तूने गलत इंसान से पंगा ले लिया है।तू वो टाइम भूल गया, जब मेरे घर आकर कहता था कि भाई मेरा एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो। भाई अबु सलेम से बचा लो। याद है ना।भाई अबू सलेम गाली दे रहा है। याद है ना ये चीजें। अगर तुमने मुझसे पंगा लिया तो उसका वीडियोमैं अपने यू ट्यूब चैनल पर डाल दूंगा ।अब तू मेरे मुंह मत लगना बस।सुशांत के सुसाइड के बाद जब बॉलीवुड में खेमेबाजी का मामला गरमाया है तो सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भीइसकी मौजदूगी की बात कही थी ।सोनू इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है -'लातों के माफिया बातों से नहीं मानते'।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें