महंगाई के खिलाफ तेजस्वी यादव का प्रदर्शन
बिहार में आक्रामक हुई विपक्षी राजद
पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफे से आक्रोश
बिहार: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी पार्टी राजद का महंगाई के खिलाफ धारदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। साथ ही महंगाई के प्रतीक रथ यात्रा को लोग खींचते नजर आए। दरअसल ये मार्च तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ निकाला गया।
देश में बढ़ती तेल की कीमतों के खिलाफ बिहार में लोग हलकान है। यहां तक कि डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं। दरअसल बिहार में शराबबंदी है, लॉकडाउन के मद्देनजर सरकारी राजस्व में कमी आई है। लिहाजा सरकार पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त शुल्क लगाकर इसकी भरपाई कर रही है। वहीं विपक्ष चाहता है कि लोगों पर आर्थिक बोझ न पड़े
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें