संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान के साथ ही वैश्विक महामारी के केंद्र चीन को काफी पीछे छोड़ चुका है। यहां कुल मरीजों की संख्या दो लाख तीस हजार से अधिक है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार (5 जून) रात करीब 10 बजकर 03 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की तादाद 2,35,540 पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी की वजह से देश में अब तक कुल 6637 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 18 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 18,80,703 संक्रमित है और 1,08,496 की मौत हो चुकी है। इनमें से 4,85,002 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें