देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 8909 नए मामले दर्ज किए गए है, इसके साथ ही बुधवार तक संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमितों की संख्या बढ़कर 207615 हो गई। इस दौरान 217 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 5815 हो गई। देश में अब तक कुल 100303 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं तथा सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 101497 हो गई है।
महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2287 नये मामले सामने आये हैं और 103 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 72300 तथा इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2465 हो गई है।
इस दौरान राज्य में 1225 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 31333 हो गई है। वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के हालात स्थिर होने का नाम नहीं ले रहे। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.06 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस से अब तक 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चिली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,०8,686 हो गयी है जबकि 1188 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
- इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 116 नये मामले सामने आए हैं। इससे पहले करीब एक माह पूर्व एक मई को कोरोना संक्रमण के 155 मामले सामने आये थे। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
- मिस्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से रिकॉर्ड 47 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1०52 हो गयी है। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमण के 1152 नए मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 27 हजार का आंकड़ा पार कर 27,536 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें