नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा हो जाने के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की जमकर तारीफ की है। योगी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री का एक ही मंत्र है 'सबका साथ सबका विकास', वह कहते हैं कि मोदी जी के पहले 5 साल में देश आर्थिक महाशक्ति की आधारिशिला रखने के लिए जाने के जाना जाएगा। और दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा।
पीएम मोदी ने लिखा खुला पत्र
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर देशवासियों के नाम शनिवार को एक खुला पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों से आने वाले दिनों में भी
'धैर्य और जीवटता' बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई में विजय के लिए सरकार के प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन करना जरूरी है वरना जीवन में हो रही असुविधा, जीवन पर आफत के रूप में बदल सकती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई 2019 को शपथ ली थी।
PM मोदी और अमित शाह आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, लॉकडाउन पर हो सकता है फैसल
बोले देशवासियों के सामर्थ्य से आर्थिक पुनरुथान होगा
पीएम ने इस मौके पर अपनी सरकार के कामों की जमकर तारीफ की है। पीएम ने कहा है कि राष्ट्र ने पिछले एक साल में एतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने इसके अलावा देश के लोगों पर विश्वास जताते हुए कहा है कि देश आर्थिक पुनरुथान में एक मिसाल कायम करेगा।
जैसे कोरोना के खिलाफ देश ने मिसाल कायम की है वैसै ही देश आर्थिक स्तर पर भी दुनिया को चौका देगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि भारतीयों ने साबित किया है कि उनका सामर्थ्य और सामूहिक ताकत देश के अन्य ताकतवर देशों की तुलना में ज्यादा है।
बीमारी से पहले विश्वविख्यात बेजान दारूवाला ने की थी कोरोना वायरस के लिए भविष्यवाणी
इजरायल ने बनाई 3800 कीमत वाली कोरोना टेस्टिंग किट, एक मिनट में देगी रिजल्ट
मोदी सरकार के 1 साल पर भारी है यह कोरोना काल, आसान नहीं है इसे करना पार!
दिमाग में हो जाती है ये बीमारी और फिर खत्म हो जाता है इंसान का डर, क्या आपको भी डर नहीं लगता?
चीन को साइड कर भारत बन सकता है सप्लाई चेन का पहिया मगर राह में हैं ये बड़ी बाधाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें