नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) के पार्थिव शरीर को यहां बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि गोगोई उनके गुरु थे। गांधी ने कहा कि गोगोई का निधन उनके लिए निजी क्षति है। गोवा से विशेष विमान से गुवाहाटी आने के बाद गांधी सीधा श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र पहुंचे जहां गोगोई के पाॢथव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, बेटे ने ट्वीट कर की भावुक अपील
गोगोई को अर्पित की श्रद्धांजलि
उन्होंने गोगोई को पुष्पांजलि अॢपत की। इस दौरान दिवंगत कांग्रेस नेता के पुत्र गौरव मौजूद थे। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, च्च्मुझे लगता है गोगोई जी केवल असम के नेता नहीं थे। वह बेहतरीन मुख्यमंत्री और राष्ट्र्रीय स्तर के नेता थे। उन्होंने असम के लोगों को एक करने और राज्य में शांति स्थापित करने का काम किया था।'
गडकरी बोले- आत्मनिर्भरता के लिए ग्रामीण, कृषि अर्थव्यवस्था है अहम
'मेरे गुरु थे'
उन्होंने कहा, मैंने गोगोई जी के साथ कई घंटे बिताए हैं। वह मेरे शिक्षक, मेरे गुरु थे। उन्होंने मुझे समझाया कि असम और यहां के लोगों का महत्व क्या है। उन्होंने असम की सुंदरता से मेरा परिचय कराया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।' गोगोई का सोमवार को निधन हो गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें