पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में स्पीकर पद के चुनाव के दौरान सीएम नीतीश की मौजूदगी को लेकर किये गये हंगामा के बीच विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फटकार लगाई और बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सदन में रहना क्यों जरूरी है.
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी से कहा कि मुख्यमंत्री ही विधानसभा का नेता होता है और अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने और परिणाम सामने आने के बाद नीतीश कुमार ही नवनिर्वाचित स्पीकर को कुर्सी पर बैठाएंगे. ऐसे उनका सदन में होना अनिवार्य है और इसमें कोई अनुचित बात नहीं है.
वहीं, जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि इस सदन ने राबड़ी शासनकाल में यह भी देखा कि लालू यादव सांसद थे विधायक नहीं थे, तब भी वो सदन में मौजूद थे. हालांकि यह कहने के बावजूद विपक्ष मानने को तैयार नहीं है और गुप्त मतदान की मांग कर रहे हैं. मांझी का कहना है कि ऐसा कोई संवैधानिक प्रक्रिया नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें