बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को होने वाले मतदान से ठीक एक पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार की जनता के नाम संदेश दिया है. मंगलवार सुबह बिहार के वोटरों ने नाम एक संदेश में सोनिया गांधी ने महागठबंधन को जिताने की अपील की है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सूबे की मौजूदा नीतीश सरकार पर निशाना भी साधा है. सोनिया गांधी के इस संदेश को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किया है.
अपने संदेश में सोनिया गांधी ने कहा है, 'आज बिहार में सत्ता उसके अहंकार में डूबी सरकार अपने रस्ते से अलग हट गई है. न उनकी करनी अच्छी है न उनकी कथनी. मजदूर आज मजबूर है किसान आज परेशान है. नौजवान आज निराश है. अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति आज लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. धरती के बेटों पर आज गंभीर संकट है.' उन्होंने कहा है, 'दलितों महादलितों को बेहाली की कगार पर लाकर छोड़ दिया गया है. समाज के पिछड़े वर्ग भी इसी बदहाली के शिकार हैं. बिहार की जनता आवाज कांग्रेस-महागठबंधन के साथ है.'
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें