नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि अध्यादेश को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, विपक्ष भी लगातार इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार अपने अमीर खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसाने के लिए ज्यादा आतुर दिख रही है।
: रायपुर में कल खुली रहेंगी दुकानें, 21 सितंबर से लॉकडाउन लगाए जाने के चलते प्रशासन ने लिया फैसला
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि किसानों के लिए ये कठिन समय है। सरकार को एमएसपी व किसानों की फसल खरीद के सिस्टम में इस समय उनकी मदद करनी चाहिए थी लेकिन हुआ उसके ठीक उल्टा। भाजपा सरकार अपने अमीर खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसाने के लिए ज्यादा आतुर दिख रही है। वो किसानों की बात तक नहीं सुनना चाहती।
: 30 साल मेहनत कर किसान ने बना डाली 3 किलोमीटर लंबी नहर, तोहफे में आनंद महिंद्रा देंगे ट्रैक्टर
बता दें कि मोदी सरकार के इस नए किसान बिल को लेकर बीते दिनों सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि किसानों के पक्ष उठाए गए आवाज को नहीं सुनी गई।
: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, इस मामले में खोला मोर्चा
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें