(Zaira Wasim)
Bollywood Mumbai : आमिर खान (Aamir Khan) की 'दंगल (Dangal)' से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने वाली जायरा वसीम (Zaira Wasim) वैसे तो काफी समय पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने विचार अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखती
हैं. लेकिन, इस बीच जायरा वसीम ने एक पोस्ट लिखा है, जो कि काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने ट्रोलर्स को निशाने पर लिखते हुए उन्हें अपने शब्दों का इस्तेमाल करने से पहले सोचने की सलाह दी है.
जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने अपने इस ट्वीट में बताया है कि कैसे कई बार ऐसे नफरत भरे ट्वीट्स उन्हें प्रभावित करते हैं और हर किसी में इतनी सहनशक्ति नहीं होती कि वह इस तरह के क्रिटिसिज्म को आसानी से झेल ले.
अपने ट्वीट में जायरा ने लिखा, 'हम अपने शब्दों की ताकत से अनजान रहते हैं और बिना सोचे-समझे हम बोलना शुरू कर देते हैं. हम में से कइयों को इस बात का एहसास ही नहीं होता, कि उनके शब्द, प्रतिक्रियाएं और घटिया जोक्स किसी को प्रभावित कर सकते हैं और उनके यकीन को ठेस पहुंचा सकते हैं. कभी आपने उन लोगों के बारे में सोचा है, जो आपके इस तरह के कमेंट्स के चलते खुद को लूजर समझता है.'

जायरा ने आगे लिखा है, 'आपको अपने फॉलोअर्स देखकर किसी पर जोक करना, मीम बनाना और कमेंट करना बहुत कूल लगता है, लेकिन हर कोई मोटी चमड़ी के साथ पैदा नहीं होता. किसी को आपके ये कमेंट ठेस पहुंचा सकते हैं

जायरा ने आगे लिखा है, 'आपको अपने फॉलोअर्स देखकर किसी पर जोक करना, मीम बनाना और कमेंट करना बहुत कूल लगता है, लेकिन हर कोई मोटी चमड़ी के साथ पैदा नहीं होता. किसी को आपके ये कमेंट ठेस पहुंचा सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें