बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट
67 साल के ऋषि कपूर के निधन पर
मुंबई बॉलीवुड न्यूज़ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद गुरुवार की सुबह अंतिम सांस ली. इससे पहले बुधवार को एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था, वह 53 साल के थे लेकिन वह भी 2018 से कैंसर की लड़ाई लड़ते आ रहे थे. दो दिन के अंदर इन दोनों का अचानक से दुनिया को अलविदा कहना पूरी फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ा झटका है. दोनों ही बहुत मंझे हुए अभिनेता थे.
वहीं, 67 साल के ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपनी फीलिंग्स को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'खूबसूरत इंसान के बारे में मैं क्या कह सकती हूं, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए. आज सभी लोग ऋषि कपूर के लीजेंड होने की बात कर रहे हैं.'
आलिया ने आगे लिखा, 'मैंने पिछले दो सालों से उन्हें एक दोस्त की तरह जाना है. वह चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, शानदार स्टोरीटेलर, ट्विटर के दीवाने और शानदार पिता थे. इन पिछले दो वर्षों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगी. मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. आज शायद मैं यह कह सकती हूं कि वह मेरे परिवार का एक हिस्सा थें क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया. लव यू ऋषि अंकल. हम आपको हमेशा याद रखेंगे. इन सब चीजों के लिए शुक्रिया.'
अपने इस इमोशनल पोस्ट के अलावा आलिया ने 2 और फोटो शेयर की. एक तस्वीर में आलिया ने कैप्शन में लिखा ब्यूटीफुल ब्वॉयज, जिसमें ऋषि और रणबीर कपूर साथ नजर आ रहे हैं. इसी तस्वीर पर नीतू कपूर ने हार्ट स्माइली कमेंट बॉक्स में डाला. वहीं, आलिया द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में ऋषि और नीतू कपूर साथ नजर आ रहे हैं. बता दें, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी श्मशान घाट में गुरुवार को ही कर दिया गया. अंतिम संस्कार में राजीव कपूर, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन समेत 20 लोग शामिल हुए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें