मुंबई (Bollywood) न्यूज़ के क्यूट कपल्स में से एक नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) ने 10 मई को अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) मनाई. लॉकडाउन होने की वजह से जश्न दोस्तों के साथ नहीं हो सका, लेकिन उन्होंने अपनी एनिवर्सरी को खास बनाने की हर संभव कोशिश की. अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेश सुर्खियों में रहने वाली नेहा ने पति अंगद को अपने ही अंदाज में शादी की दूसरी एनिवर्सरी विश की है. इस दौरान उन्होंने अपने एक विवादित बयान को फिर से दोहराया है
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अंगद बेदी (Angad Bedi) और अपनी कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया- 'हैप्पी एनिवर्सरी माई लव, इस साथ के ये दो साल.. अंगद मेरी जिंदगी का प्यार है. एक सपोर्ट सिस्टम है. एक बेहद अच्छे पिता हैं. मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और बहुत ही परेशान करने वाला रूम मेट भी. ये कुछ ऐसा है कि मुझे एक ही शख्स में पांच बॉयफ्रेंड मिल गए हैं. ये मेरी च्वाइस है.
.@NehaDhupia is killing it... with her words this time
@Imangadbedi #HappyAnniversaryNeha #HappyAnniversaryAngad
https://latestly.com/entertainment/bollywood/neha-dhupias-sweet-anniversary-wish-for-angad-bedi-has-a-connection-to-her-recent-roadies-controversy-view-post-1743268.html
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें